Movie prime

Jharkhand News: मुख्यमंत्री ने दे दिया इस्तीफा, अब हेमंत सोरेन बनेंगे CM

 
Jharkhand News

Jharkhand News: झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन को भेज दिया है। हेमंत सोरेन फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। वह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने के लिए निकले हैं। हेमंत सोरेन राज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए समय मांगेंगे। आज रांची में सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री पद संभालेंगे।

मंत्री भी लेंगे शपथ

हेमंत सोरेन सरकार बनाने के लिए चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद दावा पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता का दावा है कि वो भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे।

हेमंत सोरेन पांच महीने से जेल में   

हेमंत सोरेन को ईडी ने कई नोटिस जारी करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि, जेल जाने से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफा के बाद चंपई सोरेन को आईएनडीआईए का नेता चुना गया और उन्होंने फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।