Jammu-Kashmir Exit Poll Live: यहां फंस गया मामला...जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही सरकार? देखें Exit Poll
Jammu-Kashmir Exit Poll Live: जम्मू-कश्मीर का एग्जिट पोल सामने आ गया है. राज्य में तीन चरणों में चुनाव हुए थे. 8 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे. आज एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. जानिए एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.
सीवोटर के एग्जिट पोल में कौन आगे?
अभी सीवोटर का एग्जिट पोल सामने आया है. सर्वे एजेंसी सीवोटर ने जम्मू की 43 सीटों पर एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 41.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 36.4 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं पीडीपी को 4.4 फीसदी वोट और अन्य को 17.9 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू में बीजेपी को 27 से 31 सीटें मिल सकती हैं. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 11 से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं. पीडीपी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कश्मीर में बीजेपी को 0 से 1, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 29 से 33 और पीडीपी को 6 से 10 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं अन्य को 6 से 10 सीटें मिल सकती हैं.
किसे मिल सकता है बहुमत
सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 38.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी को 22.9 प्रतिशत वोट हासिल हो सकते हैं. पीडीपी को 10.2 प्रतिशत और अन्य 28.2 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 27 से 32 सीटें और पीडीपी को 6 से 12 सीटें और अन्य को 6 से 11 सीटें हासिल हो सकती हैं. यानी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिल सकता है.
भास्कर रिपोर्टर्स पोल में किसे कितनी सीटें
पॉलिटिकल एक्सपर्ट, वरिष्ठ पत्रकारों और लोगों से बातचीत पर आधारित भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 35 से 40 सीटें जीत सकता है. वहीं बीजेपी 20 से 25 सीटें हासिल कर सकती है. पीडीपी को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 12 से 18 सीटें हासिल हो सकती हैं.
पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में कौन आगे
पीपल्स पल्स के एक्जिट पोल के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 46 से 50 सीटें मिल सकती हैं जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 33 से 35 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 13 से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं बीजेपी 23 से 27 सीटें जीत सकती है. पीडीपी की बात करें तो वह 7 से 11 सीटें जीत सकती है जबकि अन्य को 4 से 6 सीटें हासिल हो सकती हैं.
गुलिस्तान न्यूज किसे दिला रहा बहुमत
गुलिस्तान न्यूज के एक्जिट पोल की मानें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 31 से 36 सीटें जीत सकता है जिसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस 28 से 30 सीट अपने नाम कर सकता है जबकि कांग्रेस को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी 28 से 30 सीटें जीत सकती है जबकि पीडीपी 5 से 7 सीटें हासिल कर सकती है. अन्य के खाते में 8 से 16 सीटें जा सकती हैं.