Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता; जानें क्यों आता है भूकंप
Jun 17, 2023, 15:04 IST

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें, इन दिनों देश में आए दिन भूंकप के झटके के महसूस हो रहे हैं। तूफान के साथ भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है। आखिर क्यों आता है भूकंप भूकंप आने के बहुत से कारण हो सकते है वो यह है की हमारी इस धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती है। इन प्लेट्स को टेकटोनिक प्लेट्स के नाम से भी जाना जाता है। इन टेकटोनिक प्लेट्स को हिंदी में विवर्तनिकी के नाम से भी जाना जाता है। जब यह टेकटोनिक प्लेट्स आपस में टकराती है तो उन टेकटोनिक प्लेट के कोने मुड़ने लगते है। जिसके कारण धरती में दबाव पैदा होता है और फिर वह दबाव बनने की वजह से वह टेकटोनिक प्लेट्स टूटने लगती है जिसके कारण धरती में ऊर्जा पैदा होती हो और वह ऊर्जा जब धरती से बाहर निकलती है तो वह भूकंप का रूप ले लेती है। बार-बार भूकंप आने इतने भयानक होते है की इसकी वजह से बहुत तबाही भी मच जाती है कई बार तो इमारत भी गिरने लगती है और धरती भी फटने लगती है जिसके कारण बहुत ही अधिक नुक्सान होता है। भूकंप के प्रकार आप सभी को यह बता दें की भूकंप के कुछ प्रकार है :-
- विवर्तनिक भूकंप (Tectonic earthquake)
- ज्वालामुखीय भूकंप (Volcanic earthquake)
- संक्षिप्त भूकंप (Brief earthquake)
- विस्फोटक भूकंप (Explosive earthquake)