Jammu Bus Accident : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत
May 30, 2023, 07:46 IST

Jammu Bus Accident : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिर गई है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। बता दें कि दुर्घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है। फ़िलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि इस बस में क्या माता वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु सवार थे?
लेकिन बस की स्थिति देखकर लगता है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

