Movie prime

Jammu Kashmir Accident : कश्मीर में भीषण सड़क हादसा! खाई में कार गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की हुई मौत

जम्मू कश्मीर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार अचानक से खाई में जा पलटी, जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।
 
Jammu Kashmir Accident

Jammu Kashmir Accident : जम्मू कश्मीर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार अचानक से खाई में जा पलटी, जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सभी लोग दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के किश्तवाड़ के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा और सूमो सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। 

पुलिस ने बताया मरने वालों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान कर ली गई है। 

 प्राथमिक जांच में पता चला है कि गाड़ी की स्पीड तेज थी, जिससे यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही दो एंबुलेस भी घटनास्थल पर पहुंची, जिससे लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की मदद के लिए स्थानीय लोग भी आए थे।