Movie prime

दर्दनाक: इजराइल की गाजा के स्कूल पर एयरस्ट्राइक, 57 लोगों की मौत

 
Israel Airstrike on Gaza School

Israel Airstrike on Gaza School: इजराइली सेना ने 15 दिन के अंदर ही गाजा में तीसरा बड़ा हमला किया है। इस हमले में 57 की मौत हो गई है, जबकि 73 से ज्यादा लोग घायल हो गए। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक एयरस्ट्राइक एक स्कूल पर हुआ है, जो संयुक्त राष्ट्र (UN) का था। इसमें शरणार्थियों को रखा गया था। बता दें, पिछले हफ्ते ही इजराइली सेना ने फिलिस्तीन लोगों को खान यूनिस को खाली करने का आदेश दिया था।