Movie prime

Israel-Hamas War: इजरायल की जेल में महिला सैनिक करती थी रेप...निकलने लगता था खून; फलस्तीनी कैदी ने सुनाई आपबीती

इजयरायल की जेलों में बंद पुरुष कैदियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आने के बाद देखने वालों की रूह कांप गई।
 
 इजरायल की जेल में महिला सैनिक करती थी रेप...निकलने लगता था खून

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजयरायल की जेलों में बंद पुरुष कैदियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आने के बाद देखने वालों की रूह कांप गई। बता दें कि इजरायल ने गाजा युद्ध के दौरान हिरासत में लिए गए फलस्तिनियों को सेदे तेइमान बेस नाम की जेल में बंद किया गया है। 

यौन उत्पीड़न का आरोप इजरायली सैनिकों पर लगा है। वायरल विडियो में एसडीई तेइमान हिरासत केंद्र में कथित तौर पर इजरायली रक्षा बल (IDF) के सैनिकों को एक फिलिस्तीनी कैदी के खिलाफ यौन हिंसा का जघन्य अपराध करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद कैदी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

ये विडियो दहला देने वाला है। फुटेज सामने आने के बाद दुनिया भर में इसकी निंदा हो रही है। बताया गया है कि केंद्र फिलिस्तीनी कैदियों को रोजाना प्रताड़ित किया जाता था।

रिहा कैदी ने खौफनाक अनुभवों को किया साझा 

हिरासत केंद्र से रिहा हुए इब्राहिम सलेम ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए खौफनाक अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने बताया कि हिरासत केंद्र में कैदियों के साथ बलात्कार, बिजली का झटका और बार-बार मारपीट की जाती थी। 36 वर्षीय सलेम ने बताया कि अधिकांश कैदी यौन उत्पीड़न के साथ बाहर आते हैं। 

उन्होंने कहा कि बार-बार बलात्कार के चलते उन्हें घाव हो जाते हैं। अधिकांश कैदी यह स्वीकार करने से बचते हैं कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। वे एक दूसरे को बताते हैं कि यह बवासीर है।

महिला सैनिक भी करती थी रेप

सलेम ने बताया कि कभी-कभी महिला सैनिक भी यौन उत्पीड़न करती थीं। वह उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में आईसीयू में थे, जब दिसम्बर 2023 में इजरायली सेना ने वहां छापा मारा था। वह अस्पताल में अपने बच्चों के साथ थे, जो इजरायली हमले में घायल हो गए थे। इस हमले में उनके भाई-बहन अपने कई बच्चों के साथ मारे गए थे। 

सलेम ने बताया कि जब सेना आई तो मुझसे पूछा कि वह यहां कर रहे हो। इस पर उन्होंने सैनिकों को अपने बच्चों की रिपोर्ट दी और अरबी में बताया कि 'मेरे बच्चे आईसीयू में हैं। वे हिल नहीं सकते।'

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर किया था हमला

आधिकारिक इजरायली आंकड़ों पर आधारित एएफपी की गणना के अनुसार, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे घातक हमला किया, जिसमें 1,198 लोग मारे गए।

हमास ने 251 लोगों को भी बंदी बना लिया है, जिनमें से 111 अभी भी गाजा में बंद हैं, जिनमें से 39 के बारे में सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 39,677 लोग मारे गए हैं, हालांकि मंत्रालय ने नागरिकों और आतंकवादियों की मौतों का ब्यौरा नहीं दिया है।