IND vs WI Test 2023: विदेश में बेस्ट परफॉर्मेंस! भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को दी मात, देखें हाईलाइट
Jul 15, 2023, 10:08 IST

IND vs WI Test 2023 : भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बता दें वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 रन बना पाए। भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का हुआ एलान, देखें तीनों सीरीजों का शेड्यूल सबसे पहले बता दें अब भारत के पास 271 रन की बढ़त हो गई है। भारत के लिए जायसवाल ने 387 गेंद में 171 रन बनाए, जबकि कोहली 182 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अब दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। WTC फाइनल में बाहर बैठने वाले रविचंद्रन अश्विन और डेब्यूटांट यशस्वी जायसवाल इस जीत के हीरो रहे । भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।