Movie prime

Income Tax Return : आईटीआर फाइल करने वालों के लिए बड़ी खबर, लास्ट डेट के बाद भी ITR फाइल करने पर नहीं लगेगा जुर्माना!

 
Income Tax Return : आईटीआर फाइल करने वालों के लिए बड़ी खबर, लास्ट डेट के बाद भी ITR फाइल करने पर नहीं लगेगा जुर्माना!
Income Tax Return : क्या आप भी ITR फाइल करते हैं यदि हां तो ये बड़ी खबर जरूर जान लें। यदि आपने इस साल अभी तक ITR फाइल नहीं की है तो इसे जल्दी ही कर दें। क्योकि इसे लेकर वित मंत्रालय ने बड़ा खुलासा किया है। यदि आप यह सोच रहे हैं कि ITR फाइल करने की डेट को आगे बढ़ा दिया जायेगा तो आप गलत हैं। क्योकि वित मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि ITR फाइल करने की डेट को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। इस बार आईटीआर फाइल करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 जुलाई ही रहेगी। इसलिए यदि अपने ITR फाइल नहीं की है तो आप भी जल्द अपनी ITR फाइल कर दें। उत्तर भारत में बाढ़ और भारी बारिश को लेकर जब राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा से से पूछा गया कि क्या आईटीआर फाइल करने की समय सीमा को आगे बढ़ाया जायेगा ? इसपर उन्होंने कहा कि अभी हमारी इस तरह की कोई भी योजना विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी से यही अनुरोध है कि समय रहते सभी अपनी ITR फाइल कर दें। पिछले साल की तरह इस साल भी इसकी समय सीमा को नहीं बढ़ाया जायेगा। बता दें कि आईटीआर फाइल करने वाले लोगों की तरफ से यह कहा जा रहा है क‍ि ई-फाइल‍िंग से जुड़ी वेबसाइट पहले से स्‍लो काम कर रही है। वही विभाग बार बार लोगों को जागरूक कर रहा है कि 31 जुलाई तक ITR फाइल कर दें। हालांक‍ि कुछ मामलों में आख‍िरी तारीख के बाद भी ब‍िना जुर्माने के आईटीआर फाइल क‍िया जा सकता है। यद‍ि आपकी व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में आपकी कुल आमदनी पुरानी र‍िजीम के अनुसार ढाई लाख रुपये या इससे कम है तो आप पर यह न‍ियम लागू होगा। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।