Movie prime

Seema Haider: सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा तो होगा 26/11 जैसा अटैक... मुंबई पुलिस की मिली धमकी

 
Seema Haider: सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा तो होगा 26/11 जैसा अटैक... मुंबई पुलिस की मिली धमकी
Seema Haider:  पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को अगर पाकिस्तान वापिस नहीं भेजा तो भारत का नाश होगा। 26/11 जैसा हमला दोबारा होगा। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा यह कॉल गुरुवार को आया। जिसके बाद इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। सीमा को नहीं भेजा पाकिस्तान, होगा बुरा अंजाम बता दें इससे पहले 11 जुलाई को बलूचिस्तान से आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी करके भारत को धमकी दी थी। एक हथियारबंद आतंकी सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की बात कह रहा था। आतंकी धमकी देते हुए कहा देते हुए कहा कि अगर सीमा और उसके चार बच्चों को पाकिस्तान में नहीं भेजा गया तो इसका बहुत बुरा अंजाम होगा। यह पाकिस्तान में मौजूद हिंदुओं और दूसरे गैर मुस्लिमों को भुगतना होगा। यहां की रहने वाली है सीमा बता दें सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैस्माबाद की रहने वाली है। डॉक्यूमेंट्स के अनुसार उसकी शादी गुलाम रजा के साथ 2014 में हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया था। वह वहीं से सीमा को पैसे भेजने लगा। बकौल सीमा 2019 के बाद वह कभी घर वापस नहीं लौटा। PUBG के जरिये बढ़ा प्यार इसी बीच साल 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के जेवर के एक गांव में रहने वाले सचिन से हो गई। दोनों में का अफेयर हो गया । इसके बाद सीमा चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची। वहां से बस के जरिए भारत आई और नोएडा में सचिन से शादी के बाद वहां 50 दिन रही। राज खुला तो सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, दोनों जमानत पर हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।