Hathras Accident: UP में भीषण हादसा! अब तक 75 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
यूपी में हाथरस के रतिभानपुर गांव में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है

Hathras Accident: यूपी में हाथरस के रतिभानपुर गांव में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हादसे में सैकड़ों लोग घायल हैं। प्रशासन ने अब तक 75 मौतों की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है।
सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए प्रशासनिक कमेटी गठित कर दी गई है। एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है, जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की घोषणा
शासन ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार की मदद की घोषणा भी कर दी है। प्रशासन आयोजकों पर एफआईआर करने जा रहा है। हादसे को लेकर शासन सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
योगी सरकार के मंत्री मौके पर हुए रवाना
सीएम योगी के निर्देश पर यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी मौके पर पहुंच रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह भी मौके पर रवाना हो गए हैं।
राहुल गांधी ने जताया शोक
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ पर राहुल गांधी ने शोक जताया है।उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं” ।