Movie prime

Haryana Weather Alert: हरियाणा समेत इन राज्यों में आज भी बारिश के आसार, जून में नहीं सताएगी सूरज की तपिश! यहां जानें मौसम का हाल

 
Haryana Weather Alert: हरियाणा समेत इन राज्यों में आज भी बारिश के आसार, जून में नहीं सताएगी सूरज की तपिश! यहां जानें मौसम का हाल
Haryana Weather Alert: जून महीने की शुरुआत हरियाणा में इस बार बारिश से हुई है। मई की तपती गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर दिया था। जिससे अब जाकर कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन सभी के मन में एक सवाल है कि जून महीने के बचे दिन कैसे रहेंगे? क्या ऐसी ही राहत फिर मिलेगी या लू के थपेड़े बेहाल करेंगे? वहीं इस पर मौसम विभाग का कहना है कि जून के आने वाले दिनों में भी गर्मी के कहर से राहत मिल सकती है। आइये जानते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा... weather updates आज कैसा रहेगा मौसम? अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश कि संभावना जताई गई है। जबकि पश्चिमी हिमालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और तटीय कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक तट पर मध्यम से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।  Weather Today IMD heavy rain कैसे रहेगा आने वाले दिनों में मौसम? मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में मौसम सुहावना बना रहेगा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। आगामी पांच दिनों के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जून में भी बारिश की संभावना है और यह संभावना 14-15 जून तक ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते बारिश से पंजाब के पहाड़ी इलाकों के साथ हरियाणा के भी कुछ जिलों में बारिश होगी। ये भी पढ़ें :  पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000! लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक