GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल बैठक में निर्मला सीतारमण से भिड़े ये दो फाइनेंस मिनिस्टर, पढ़ें पूरी खबर
Jul 11, 2023, 12:50 IST

GST Council Meeting: आज मंगलवार 11 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक नई दिल्ली में हो रही है। यह बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुरू हुई है। बता दें इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जैसे कि देश में दवाइयों, SUV गाड़ियों, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग से जुड़े बदलावों को लेकर इस बैठक में कुछ फैसले किए जा सकते हैं। वहीं बैठक में पंजाब और दिल्ली के वित्त मंत्रियों की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन से बहस छिड़ गई। बैठक के दौरान, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और दिल्ली के फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी मार्लेना निर्मला सीतारामन से भिड़ गए इन दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।