Good News for Railway Employee: रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, जल्द ही मिलेंगे स्मार्टफोन

Good News for Railway Employee: रेलवे से CUG नंबर पाने वाले सभी कर्मचारियों को जल्द ही निशुल्क स्मार्टफोन दिया जाएगा। इससे रेलवे के करीब 60 हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
हालांकि इसके साथ ही एक शर्त रहेगी कि कभी भी मोबाइल ऑफ नहीं कर सकते और हर कॉल अटैंड करनी होगी। CUG के जरिए कर्मचारी रेलवे के राडार पर रहते हैं और आपात स्थिति में उनसे आसानी से संपर्क हो जाता है।
रेलवे बोर्ड के निदेशक टेलीकाम ने वर्तमान सीयूजी अनुबंध खत्म होने के बाद सभी सीयूजी कर्मचारियों को सीयूजी देने के साथ ही मुफ्त मोबाइल देने के लिए पत्र जारी किया था।
सीयूजी नंबर दिए जाने से कर्मचारी हर समय रेलवे के रडार पर रहेंगे। इस नम्बर को कर्मचारी बंद नहीं कर सकते। उसपर आने वाले हर कॉल को उन्हें अटेंड करना होता है। ऐसे में आपात स्थिति में किसी भी कर्मचारी से आसानी से सम्पर्क हो सकेगा।