Gold Silver Price Today : आज 13 जुलाई गुरुवार को सोना चांदी के दाम जारी हो गए है। बता दें सोना चांदी के दामों में उछाल आया है। (Gold Silver Price Today) गोल्ड का रेट 59 हजार के पार कारोबार करता नजर आया तो वहीं चांदी 73 हजार स्तर के पार पर कारोबार करती दिखाई दी। चलिए आइये जानते है इन आभूषणों के नए रेट्स
आज का भाव इस प्रकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 543 रुपए उछाल ले कर 59329 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 497 रुपये चढ़कर 54345 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र को सोना का भाव 58,786 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 2519 रुपये चढ़कर 73296 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
एक्सपर्ट ने दी सलाह सोने चांदी के बढ़ते भाव को देखकर एक्सपर्ट ने इन पर राय दी है। उन्होंने कहा कि सोने का भाव इस वर्ष 64,000 रुपये के भाव को क्रॉस कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के दाम में ज्यादतर उछाल बना रह सकता है और भाव 64,000 रुपये से अधिक पहुंचने की संभावना रह सकती है। हालांकि सोने के भाव ने कुछ दिनों पहले 62,000 के स्तर को छुआ था। इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।
घर बैठे ऐसे जानें दाम अगर आप भी घर बैठे सोने और चांदी (Gold Silver Price) के रेट जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है। इसके तुरंत बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।