Movie prime

Gold-Silver Price Today: ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए खुशखबरी! बजट के बाद सोना-चांदी धड़ाम

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने  आज 23 जुलाई 2024 को बजट पेश कर दिया है।
 
Gold-Silver Price Today: ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए खुशखबरी! बजट के बाद सोना-चांदी धड़ाम

Gold-Silver Price Today: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने  आज 23 जुलाई 2024 को बजट पेश कर दिया है। वहीं इसी दौरान एमसीएक्‍स (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तगड़ी ग‍िरावट देखी गई।  संसद में व‍ित्‍त मंत्री  ने बजट पेश करने के दौरान सोने और चांदी पर लगने वाली इम्‍पोर्ट ड्यूटी को घटाने का ऐलान क‍िया। 

इसका असर गोल्‍ड और स‍िल्‍वर की कीमत पर देखा गया. व‍ित्‍त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा क‍ि सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट लाने के ल‍िए इम्‍पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रत‍िशत से घटाकर 6 प्रत‍िशत क‍िया जा रहा है।  प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दी गई. इस ऐलान का असर यह हुआ क‍ि कुछ ही देर सोने और चांदी के रेट धराशायी हो गए

 मई के महीने में र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाले सोने और चांदी के रेट में आज भारी ग‍िरावट देखी जा रही है। सोने का रेट एक समय चढ़कर 74222 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 94118 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. लेक‍िन अब इसमें ग‍िरावट आने से ज्‍वैलरी खरीदने का मन बना रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. रेट बढ़ने का कारण कई एश‍ियाई देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की खरीदारी को माना जा रहा था. लेक‍िन अब इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती से आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमत और नीचे आ सकती हैं। 

 बजट के बाद मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने का रेट 4000 रुपये से भी ज्‍यादा टूट गया।  एमसीएक्‍स पर सोने और चांदी दोनों की कीमत में भारी ग‍िरावट देखी जा रही है।  दोपहर करीब डेढ़ बजे सोना 4163 रुपये ग‍िरकर 68555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया। 

इसी तरह चांदी की बात करें तो इसमें 4603 रुपये की ग‍िरावट देखी जा रही है और यह 84600 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले सोना 72718 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 89203 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी। 

 सर्राफा बाजार में ग‍िरावट आने से वो लोग खुश हैं ज‍िनके यहां हाल-फ‍िलहाल में शादी है। शाम के समय सर्राफा बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है।  https://ibjarates.com की तरफ से दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना और चांदी दोनों में ग‍िरावट देखी गई।

24 कैरेट वाला सोना करीब 600 रुपये टूटकर 72609 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोमवार को यह 73218 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगवार को चांदी में 600 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई और यह 88196 रुपये से ग‍िरकर 87576 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गई। 

https://ibjarates.com के अनुसार मंगलवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट ग‍िरकर 72318 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 66510 रुपये, 18 कैरेट वाला 54457 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 42476 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने और चांदी के रेट में आने वाले समय में और ग‍िरावट देखी जा सकती है।