Movie prime

Former Chief Minister : पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

 
Former Chief Minister : पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Former Chief Minister : दिग्गज कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व CM ओमान चांडी का निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे और बेंगलुरु स्थित चिन्मय मिशन अस्पताल में भर्ती थे, जहां 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरण ने ट्वीट कर लिखा 'प्रेम की ताकत से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हो गया। मैं महान व्यक्ति के निधन से काफी दुखी हूं।' ओमान चांडी का राजनीतिक सफर * 1967 में छात्र राजनीति से सफर शुरू हुआ * 1967 से 1969 तक केरल छात्र संघ के अध्यक्ष रहे * 1970 से पुथुपल्ली विधानसभा सीट से लगातार 12 बार विधानसभा चुनाव जीता * केरल सरकार में 4 बार मंत्री रहे * 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे * 2018 में कांग्रेस महासचिव बने * 2019 से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।