Movie prime

Farmers Movement: संयुक्त किसान मोर्चा का एलान, फिर शुरू होगा आंदोलन

देश में एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो सकता है।  

 
Farmers Movement: संयुक्त किसान मोर्चा का एलान, फिर शुरू होगा आंदोलन

Farmers Movement:  देश में एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने घोषणा की है कि वह लंबित मांगो को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेगा।

SKM ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी, फसल बीमा और लोन माफी जैसे लंबित मांगों के निपटारे के लिए प्रदर्शन शुरू करेगा। संगठन ने PM और लोकसभा में नेता विपक्ष से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपने का भी एलान किया है।

 संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किसान नेता हन्नान मोल्लाह ने कहा, 'एसकेएम ने कहा कि एमएसपी मांगों पर कदम उठाने कि लिए कल जीबीएम बुलाई गई थी। 

3 साल हो गए हैं, सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी है, न ही हमें किसी बैठक के लिए बुलाया गया है।  एमएसपी और कानूनी गारंटी अभी भी नहीं दी गई है. हम अभियान चलाने जा रहे हैं. पिछली बार दिल्ली घेराव था, लेकिन इस बार हम अखिल भारतीय आंदोलन करेंगे। '

एसकेएम ने 9 अगस्त को अखिल भारतीय आंदोलन का आह्वान किया. एसकेएम ने कहा -"बीजेपी को बेनकाब करो, विरोध करो और दंडित करो". उनके अभियान ने उन सभी जगहों पर बड़ा प्रभाव डाला है, जहां किसान आंदोलन व्यापक और सक्रिय था। 

हन्नान मुल्लाह ने कहा,  "पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र की 38 ग्रामीण सीटों पर बीजेपी की हार और यूपी के लखीमपुर खीरी में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी और झारखंड के खूंटी में अर्जुन मुंडा (कृषि मंत्री) की हार, किसानों के संघर्ष के प्रभाव को दर्शाती है.बीजेपी 159 ग्रामीण बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में हारी है। "