Elon Musk Net Worth: एलन मस्क फिर अमीरों की लिस्ट में नंबर-1, बर्नार्ड अरनॉल्ट को छोड़ा पीछे
Jun 1, 2023, 12:12 IST

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। एलन मस्क की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी हुई है । मस्क की नेटवर्थ में हुए 1.98 अरब डॉलर के इजाफे के बाद ये बढ़कर 192 अरब डॉलर हो गई है।
संपत्ति में आए इस उछाल के चलते वह दूसरे नंबर से अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ दिया है।
बर्नार्ड अरनॉल्ट के शेयर गिरे धड़ाम बता दें कि बर्नार्ड अरनॉल्ट 74 साल के फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून हैं। दिसंबर 2022 में ये पहली बार मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। अरनॉल्ट ने LVMH की स्थापना की, जिसके पास लुई वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांड हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के महत्वपूर्ण बाजार में धीमी आर्थिक बढ़ोतरी के बीच लग्जरी सेक्टर में कमी आई है। ऐसे में एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। ये भी पढ़ें : लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक हरियाणा में गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक लाख गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा अपना घर, जानिए इस जबरदस्त स्कीम के बारे में… प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द करा लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगा आपका पैसा

