Electricity Bills: बिजली की दरों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, केंद्र सरकार के इस फैसले से आप पर पड़ेगा सीधा असर, अभी जान लें
Jun 23, 2023, 16:51 IST

Electricity Bills: केंद्र सरकार बिजली की दरों में बदलाव को लेकर नए नियम बनाने जा रही है। विद्युत मंत्रालय ने बताया कि आने वाले समय में नए विद्युत नियमों के अंतर्गत दिन के दौरान बिजली दरों में 20% तक की कटौती और रात के व्यस्त घंटों के दौरान 20% तक बढ़ोतरी की इजाजत मिलेगी। मंत्री आरके सिंह ने कहा कि शाम या रात के दौरान थर्मल और हाइड्रो पावर के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है। उनकी लागत अधिक होती है।