Movie prime

Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में था केंद्र  

उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के साथ नोएडा गाजियाबाद समेत पूरे NCR में ये झटके आए।
 
Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में था केंद्र  

Earthquake: उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के साथ नोएडा गाजियाबाद समेत पूरे NCR में ये झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा रही है। इसका केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। झटकों से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 5.8 नहीं बल्कि 5.4 थी। इसका असर पाकिस्तानी पंजाब के ज्यादातर शहरों में दिखा है। इनमें मियांवाली, खानेवाल, टोबा टेक सिंह, गुजरात, सरगोधा और झांग शामिल हैं। 

इसके अलावा राजधानी इस्लामाबाद, मुल्तान और लाहौर में भी भूकंप के झटके लगे हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर के अलावा स्वात घाटी, उत्तरी वजीरिस्तान आदि भी भूकंप आया है। बता दें कि 29 अगस्त को भी भूकंप आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में पाया गया था।