DDA Housing Scheme 2023 : अब चुटकियों में खरीद सकते हैं आप दिल्ली में प्लाट, इस तरह करें अपना सपना साकार
Jun 16, 2023, 22:21 IST

DDA Housing Scheme 2023 : यदि आप भी दिल्ली में रहने का सपना देख रहे हैं पर आपको वहां प्लाट महंगे लग रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दिल्ली में एक बार फिर से डीडीए में प्लाट लेने का सुनहरा मौका है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। आवास योजना का यह चौथा चरण है जिसे दिल्ली विकास प्राधिकरण की और से मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत डीडीए पांच हजार फ्लैटों की बिक्री करेगा। जानिए कब और किसने दी इसकी जानकारी
बता दें कि इसके लिए डीडीए बोर्ड ने एक मीटिंग की है। जिसके बाद इसकी जानकारी दी गई है। यह जानकारी 14 जून को दी गई है। इस योजना के तहत आप किसी भी मंजिल पर फ्लैट ले सकते हैं। जो आपको पसंद हो। इसकी बुकिंग के पहले टोकन बुकिंग अमाउंट देनी होगी। इसके बाद आप अपना पसंदीदा घर खरीद कर अपना सपना साकार कर सकते हैं। जानिए कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन बता दें कि इस योजना की ख़ास बात यह है कि इस योजना के तहत वह लोग भी फ्लैट खरीद सकते हैं जिनके पास दिल्ली में पहले ही फ्लैट या घर है। डीडीए ने इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को भी फ्लैट लेने की अनुमति दी हुई है। इस दिन होगी औपचारिक शुरुआत बता दें कि DDA इस योजना के तहत 5000 फ्लैट सेल करेगा। यह अलग अलग श्रेणियों में होंगे। जिसे डिमांड के हिसाब से दिया जाएगा। इसके लिए औपचारिक शुरुआत 30 जून को की जाएगी।
जाने पहले फ्लैट का क्या था रेट इस योजना को लेकर DDA ने एक बयान जारी किया। जिसमे कहा गया कि ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट मिलेंगे। इस योजना के तहत पहले साल 2021 में दो श्रेणियों में फ्लैट दिए गए थे। ये थी वह श्रेणियां 1. ईडब्ल्यूएस श्रेणी में फ्लैट 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये में पेश किए गए थे। 2. एलआईजी श्रेणी में फ्लैट 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये में मिल रहे थे।

