Movie prime

खतरा! इस दुर्लभ संक्रमण से 14 साल के किशोर की मौत, 2 महीने में गई तीसरी जान

 
Kerala Amoeba Infection

Kerala Amoeba Infection: केरल के कोझीकोड में बुधवार रात एक किशोर की मस्तिष्क में हुए संक्रमण के कारण मौत हो गई। हाॅस्पिटल की मानें तो तालाब में पाया जाने वाला अमीबा नामक वायरस नाक के जरिए किशोर के मस्तिष्क तक पहुंचा, जिसके बाद किशोर की मौत हो गई। तालाब में पाए जाने वाले अमीबा से फैलने वाली इस बीमारी का नाम अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस है। बता दें कि मई के बाद से यह इस संक्रमण से सामने आया तीसरा मामला है।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि घातक संक्रमण के कारण मृदुल की मौत हो गई। इससे पहले मलल्पुरम की पांच साल की लड़की भी इस बीमारी से संक्रमित पाई गई थी। इससे लड़की की 21 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद ऐसा ही एक मामला कन्नूर की 13 साल की लड़की का सामने आया था। इस लड़की की 25 जून को मौत हो गई थी।

2017 में भी सामने आया था मामला
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मृदुल ने क्षेत्र के तालाब में नहाने गया था। इस दौरान उसके नाक के जरिए गैर परजीवी अमीबा का बैक्टीरिया नाक के जरिए मस्तिष्क तक पहुंच जाता है और नर्वस सिस्टम को कमजोर करने लगता है और कुछ ही दिनों में रोगी की मौत हो जाती है। इससे पहले केरल में इस प्रकार के मामले 2017 और 2023 में सामने आए थे।