Movie prime

Chandipura Virus in Gujarat : देश में नए वायरस की एंट्री, 2 दिन में 4 बच्चों की मौत

 
Chandipura Virus in Gujarat : देश में नए वायरस की एंट्री, 2 दिन में 4 बच्चों की मौत

Chandipura Virus in Gujarat  : गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिलों में 'चांदीपुरा' नाम के एक वायरस ने दस्तक दी है। इससे 2 दिन में 4 बच्चों की मौत का दावा है। बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। वायरस से संक्रमित 2 अन्य बच्चों का इलाज जारी है। 

खबर है कि 'चांदीपुरा' वायरस से संक्रमित बच्चों के मस्तिष्क में सूजन समेत कई अन्य लक्षण दिख रहे हैं। नए वायरस को लेकर साबरकांठा-अरावली में सर्वे भी शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस वायरस से संक्रमित दो अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है और नए वायरस को लेकर साबरकांठा व अरावली जिलों में सर्वे भी शुरू कर दिया है।

हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में कुल 6 मरीज भर्ती थे। साबरकांठा के खेडब्रह्मा के एक मरीज की मौत हो गई हैष वहीं अरावली जिले के भिलोड़ा के भी दो की मौत हो गई है।

अब तक पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं। जबकि एक और का सैंपल भेजा जाना बाकी है। सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आएगी। वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है।