CBSE Exam Dates Out: सीबीएसई ने अनाउंस की 10वीं-12वीं की एग्जाम डेट, इस दिन से होगी परीक्षाएं शुरू...
Jul 14, 2023, 17:40 IST

CBSE Exam Dates Out: सीबीएसई ने अनाउंस की एग्जाम डेट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स अनाउंस कर दी है । शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए आगामी 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके बाद 10 अप्रैल 2024 तक परीक्षाएं खत्म होंगी। यानी करीब 55 दिनों का यह पूरा परीक्षा कार्यक्रम होगा। सीबीएसई की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। छात्रों के लिए यह ध्यान रखना जरूरी है इन तिथियों और तदनुसार अपनी तैयारी की योजना बनाएं। ये भी पढ़ें हरियाणा के इस जिले अब बाढ़ की आशंका! सभी स्कूलों में छुट्टियाँ करने निर्देश जारी देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।