Bullet Train Project: भारत की पहली बुलेट ट्रेन कैसे होगी? इन 2 शहर के बीच दौड़ेगी सबसे पहले; देखें कहां तक पहुंचा काम
Jul 7, 2023, 13:32 IST

Bullet Train Project: ऐसा कहा जा रहा है कि देश में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं है। क्योकि इन दिनों मुंबई-अहमदबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम तेज़ी से चल रहा है। वहीं भारत में पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी NHSRCL ने लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत का टेंडर निकाला है। बताया जा रहा है ये 24 ई5 सीरीज शिंकानसेन ट्रेनसेट की खरीद के लिए है। अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर पर भारत सरकार ने 2027 तक देश की फर्स्ट बुलेट ट्रेन चलाने का टारगेट रखा है। प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी NHSRCL ने खरीद के लिए प्रस्ताव आमंत्रण भी जारी किया है। वहीं इच्छुक कंपनियों को अक्टूबर के अंत तक इसके तहत अपनी बोलियां जमा करानी होंगी। बताया जा रहा है कि प्रत्येक शिंकानसेन ट्रेन सेट में 10 कोच शामिल होंगे, इस ट्रैन के अंदर 690 यात्री बैठ सकेंगे। भारतीय परिस्थितियों के अनुसार और अत्यधिक गर्म मौसम के कारण ट्रेनसेट में थोड़ा बदलाव भी किया गया है। इन कंपनियों की हो जाएगी चांदी 11,000 करोड़ की लागत से NHSRCL ने, जिस 24 ई5 सीरीज शिंकानसेन ट्रेनसेट को खरीद के लिए टेंडर आउट किया है। बता दें कि हाई स्पीड ट्रेनों के लिए इसमें शिंकानसेन इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक का नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि, इस टेंडर में जापान की कंपनियों को भी मौका मिलने वाला है। इस तरह के ट्रेन सेट कुछ जापानी कंपनियां बनाती हैं, जिनमें हिटैची रेल और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज शामिल है। ट्रेनों की खरीद किस कीमत पर होगी, इसको लेकर फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।