Budget 2024: बजट से पहले मोदी सरकार ने दिए 2 झटके, 8वें वेतन आयोग से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं, और...

Budget 2024: मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट अब से कुछ ही देर में पेश होने वाला है। इससे पहले मोदी सरकार ने तीन बड़ी मांगों को खारिज करके ये संदेश दे दिया है कि वह दबाव में आने वाली नहीं है।
22 जुलाई को बजट सत्र के पहले दिन ही साफ कर दिया गया कि सरकार के पास 8वें वेतन आयोग से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके अलावा बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने से भी इनकार किया जा चुका है।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की बात करें तो 17 फरवरी को मनमोहन सिंह सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया था। उस दिन निफ्टी में 0.5% की तेजी दर्ज की गई थी। जुलाई के महीने में जब मोदी सरकार का पहला बजट आया तो बाजार में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई।
2015 में बजट वाले दिन 0.5% की तेजी, 2016 में बजट वाले दिन 0.2% की गिरावट, 2017 में 1.8% की तेजी, 2018 में 0.2% की गिरावट और चुनाव से पहले फरवरी 2019 में 0.6% की तेजी रही. चुनाव संपन्न होने के बाद फिर से जुलाई में बजट पेश किया गया और बाजार उस दिन 1% टूट गया था.
बजट से पहले भारतीय बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले एक महीने में Nifty में 5% की तेजी आई है. इस साल अब तक बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 13 फीसदी का उछाल आया है. आज निफ्टी मामूली तेजी के साथ 24530 के ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को निफ्टी ने 24855 का ऑल टाइम हाई बनाया था. फिलहाल वहां से यह 300 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है.