Budget 2024 Live Updates: नए टैक्स रिजीम में बदलाव, जानें सबसे पहले
Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। आज तंजानिया के कुछ डेलिगेट्स भी बजट सत्र को देखने के लिए सदन में मौजूद हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। चलिए आइए जानते हैं क्या हुए एलान-
Budget 2024 Live Updates: नए टैक्स रिजीम में बदलाव
* न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव
* 0 से 3 लाख रुपए इनकम पर कोई टैक्स नहीं
* 3 से 7 लाख रुपए 5% टैक्स
* 7 से 10 लाख रुपए तक 10% टैक्स
* 10 से 12 लाख तक 15% टैक्स
* 12 से 15 लाख 20% टैक्स
* 15 लाख से ऊपर पर 30% टैक्स
* वेतनभोगी कर्मचारियों को नए टैक्स रिजीम से 17500 रुपए का लाभ
Budget 2024 Live Updates: टैक्स पेयर्स का स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया
वित्त मंत्री ने टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा एलान किया है। सरकार ने नए टैक्स रिजीम में वेतनभोगियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दी गई है। हालांकि टैक्स छूट के लिए आय सीमा में वित्त मंत्री ने कोई राहत नहीं दी है। पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि नए टैक्स रिजीम में 3 लाख तक की आय पूरी तरह कर मुक्त की गई है।
Budget 2024 Live Updates: सोना और मोबाइल समेत ये सब हुआ सस्ता
④ कैंसर की 3 दवाइयां सस्ती होंगी, कस्टम ड्यूटी हटाई
④ मोबाइल और मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटकर 15% हुआ
④ सीमा शुल्क घटने से सस्ते होंगे मोबाइल और चार्जर
④ सोलर सेट्स भी सस्ते होंगे
④ 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं
④ सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटकर 6% हुआ
④ प्लेटिनम पर सीमा शुल्क घटकर 6.4% हुआ
④ लीथियम बैटरी सस्ती होगी
* बिजली की तारें एक्सरे मशीन सस्ती होंगी
Budget 2024 Live Updates: गरीब कल्याण योजना पर बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाता है। सरकार दावा करती है कि इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
Budget 2024 Live Updates: छात्रों-युवाओं के लिए एलान
* 1 हजार ITI अपग्रेड करेंगे
* 1 करोड़ युवाओं को 500 कंपनियों में 12 महीनों की इंटर्नशिप
* इंटर्नशिप के लिए हर माह 5 हजार रुपए मिलेंगे, 6 हजार रुपए अतिरिक्त
* रोजगार-कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ की 5 स्कीम
छात्रों को 3% ब्याज पर छात्रों को लोन मिलेगा
छात्रों को 7.5 लाख तक का स्किल मॉडल लोन
* पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF देगी सरकार
Budget 2024 Live Updates: बजट 2024: वित्त मंत्री का एलान, मिलेंगे 15 हजार रुपए
* युवाओं के लिए नई योजनाएं
* नई नौकरियों के लिए स्कीम
* 50 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी
* 2 करोड़ युवाओं को DBT से फायदा
* महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
* कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाएंगे
* 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देंगे
* PM योजना में 3 फेज में 15 हजार रुपए मिलेंगे
Budget 2024 Live Updates: कृषि पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?
कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए
* 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे होगा
* सब्जियों की सप्लाई और स्टोरेज चेन पर काम
* ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर काम
* कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर
* कृषि रिसर्च में सुधार पर काम
* मौसम से बेअसर रहेगी फसल
* 32 फसलों की 109 किस्में लगाएंगे
Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट की थीम में पूरे साल और उसके बाद के समय को ध्यान में रखा गया है। बजट का फोकस रोजगार, MSME, स्किलिंग और मिडिल क्लास पर होगा।
Budget 2024 LIVE: महंगाई पर क्या बोली वित्त मंत्री
देश में महंगाई पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनफ्लेशन के 4 फीसदी के टारगेट के करीब हम पहुंच रहे हैं। हमारा फोकस इनक्लूसिव ग्रोथ है। इस सोच के साथ हमारी लड़ाई इनफ्लेशन के साथ जारी है। सरकार सभी की ग्रोथ के लिए समर्पित हैं।
जानिए कब और किसने पेश किया था देश का पहला बजट ?
देश का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को ब्रिटिश सरकार में वित्त मंत्री रहे जेम्स विल्सन ने पेश किया था। आजाद भारत का पहला बजट पेश करने का सम्मान देश के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम को मिला, जिन्होंने 26 नवंबर 1947 को 15 अगस्त 1947 से 31 मार्च 1948 की अवधि के लिए बजट पेश किया था। वहीं भारतीय गणतंत्र की स्थापना होने पर तत्कालीन वित्त मंत्री जॉन मथाई ने 28 फरवरी 1950 को बजट पेश किया।