मुश्किल में Brij Bhushan Sharan Singh, ये 4 गवाह आए सामने; जानें अब आगे क्या होगा?
Jun 3, 2023, 13:47 IST

Brij Bhushan Sharan Singh : जहां एक ओर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। वहीं पहलवानों के सपोर्टर का कुनबा भी दूसरी ओर लगातार बढ़ रहा है। लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां, यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें अब जल्द ही बढ़ने वाली हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है। इनमें एक-एक ओलिंपियन, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच शामिल है।
ये सभी उन 125 गवाहों में शामिल हैं, जिन्हें इस केस में शामिल किया गया है। दिल्ली पुलिस आरोपों वाली जगह यानी 4 राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक में इसकी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपों की पुष्टि करने वाले गवाह ओलिंपियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, दोनों महिला रेसलर हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की जांच टीम को बताया कि बृजभूषण के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में घटना के एक महीने बाद केस दर्ज कराने वाली महिला रेसलर्स ने उन्हें बताया था।
शिकायत करने वालों में शामिल एक महिला पहलवान के कोच ने दिल्ली पुलिस की SIT को बताया कि बृजभूषण के सेक्सुअल फेवर मांगने के बारे में घटना के 6 घंटे बाद उन्हें फोन पर बताया गया था। इंटरनेशनल रेफरी ने कहा कि जब वे टूर्नामेंट के लिए इंडिया या विदेशों में जाते थे तो महिला रेसलर्स से उनकी इस परेशानी के बारे में सुनते थे। ये भी पढ़ें : लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक हरियाणा में गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक लाख गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा अपना घर, जानिए इस जबरदस्त स्कीम के बारे में… प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द करा लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगा आपका पैसा


