Movie prime

Breaking: भीषण सड़क हादसा ! 7 लोगों की मौत; 6 से ज्यादा की हालत गंभीर 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
 
Breaking

Breaking: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि सभी लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो हाईवे पर ट्रक से जा भिड़ा। जिस वजह यह दर्दनाक हादसा हो गया। 

हादसा झांसी खजुराहो हाईवे एनएच 39 पर मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम के लिए निकले थे।

ऑटो में करीब 12 से 15 लोग सवार थे। कदारी के पास पहुंच कर ऑटो नंबर यूपी 95 एटी 2421 हाईवे पर ट्रक नंबर पीबी 13 बीबी 6479 से टकरा गया। मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।