Movie prime

BREAKING: पूरी दुनिया में अफरातफरी, सब ठप; बैंक सर्वर से लेकर एयरलाइन्स Services बाधित

 
Breaking News

Breaking: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी से पूरी दुनिया में अफरातफरी मच गई है। कई बड़ी कंपनियों में इसका असर दिख रहा है। लैपटॉप अपने आप बंद हो रहे हैं। उन पर ब्लू स्क्रीन दिख रही है।

विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारत में भी इसका असर दिख है। इंडिगो ने बताया कि तकनीकी खामी की वजह से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। एयरपोर्ट्स पर चेक- इन नहीं हो पा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जांच करने की बात कही है।

कंपनी के फोर्म पर पिन मैसेज के मुताबिक, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है। बता दें कि यह परेशानी हालिया क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद हो रही है। 

इस परेशानी से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार की सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनियाभर के कई इलाकों में दिक्कत हुई है। 

इसकी वजह से एयरलाइन्स की उड़ाने प्रभावित हुई हैं। भारत, अमेरिका समेत कई देशों में विमानों की उड़ान पर इस आउटेज का असर पड़ा है। 

जानें क्यों हुई ये दिक्कत?

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्विस हेल्थ स्टेटस अपडेट के मुताबिक, इस दिक्कत की शुरुआती वजह Azure बैकेंड वर्कलोड के कॉन्फिग्रेशन में किया गया एक बदलाव है, जिसकी वजह से स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्सेस के बीच बाधा आ रही है और इसकी वजह से कनेक्टिविटी फेलियर की समस्या हुई है। 

कंपनी का कहना है कि इस दिक्कत की वजह से Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने वाली CrowdStrike ने इस दिक्कत को माना है। CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। फर्म के इंजीनियर्स ने उन कंटेंट को खोज लिया है, जिसकी वजह से दिक्कत हुई है और किए गए बदलाव को पहले की तरह कर दिया है।