BREAKING: स्कूल पर एयरस्ट्राइक, 100 की मौत, हमलावरों ने बताया कमांड सेंटर

BREAKING: इजरायल और गाजा के बीच छिड़े युद्ध में एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इजरायल के एयरस्ट्राइक में 100 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल इजरायल ने एयरस्ट्राइक के जरिए एक स्कूल को निशाना बनाया था, जिसमें तकरीबन सौ लोगों की मौत हो गई है।
इजरायल का दावा है कि ये हमास का कमांड सेंटर था। वहीं गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने टेलीग्राम पोस्ट में घटना का विवरण देते हुए कहा कि ये भयानक नरसंहार है, हमले के बाद दर्जनों शवों ने आग पकड़ ली।
वहीं इजरायल ने कहा है कि उसने हमास के कमांड सेंटर को ध्वस्त कर दिया है। सिविल एजेंसी के लोग घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ताकि हमले में घायलों को बचाया जा सके।