Bihar Weather Report: बिहार में बिजली से गिरने से 11 की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया ये अपडेट

Bihar Weather Report: बिहार में बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली भी आफत बनकर गिर रही है। पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई।
भागलपुर में 1, बेगूसराय में 3, जहानाबाद में 3, वैशाली में 2 और नालंदा में 2 भाइयों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर पूरे बिहार में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
मौजूदा मौसम विश्लेषण के अनुसार टर्फ रेखा और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मॉनसून को भरपूर मदद मिल रही है. इस वजह से पूरे बिहार में लगातार बारिश हो रही है। आज बिहार के अधिकांश जगहों पर मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है।
लेकिन, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा में भारी वर्षा और किशनगंज में अति भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
भोजपुर, बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद को छोड़कर पूरे बिहार में ठनका गिरने, बिजली चमकने और बादल गरजने की प्रबल संभावना है। इसीलिए किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।