Movie prime

बड़ा हमला! मिसाइलों की बौछार, बच्चों का अस्पताल ध्वस्त, 29 लोगों की गई जान

 
Russian Missile Attack on Ukraine

Russian Missile Attack on Ukraine: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कई मिसाइलें दागी हैं, जिनमें कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की खबर है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमले में 40 से अधिक मिसाइलों से 5 यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया गया। बता दें, रूस- यूक्रेन के बीच पिछले 2 साल से युद्ध जारी है, जिसमें 10,000 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 1.5 करोड़ लोग विस्थापित हुए हैं।

रूस के इस मिसाइल हमले से कीव पूरी तरह दहल उठा. कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. कई जगहों पर धुएं का गुबार उठता देखा गया. बच्चों का अस्पताल तो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. इसके बाद रूस ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाकर हवाई हमला किया. इस मिसाइल हमले से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. रूस ने 40 से अधिक मिसाइलों से 5 शहरों को निशाना बनाया. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि कीव में रूसी हमले में आवासीय और व्यावसायिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है. 29 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बच्चों के अस्पताल में राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है. मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश की जा रही है. इस हमले के बाद कीव के मेयर ने घटनास्थल का जायजा लिया है.