Bharat Bandh Live: बिहार, झारखंड और राजस्थान में बवाल, आगजनी की और ट्रेनें रोकीं, स्कूल बंद

Bharat Bandh Live: ST-SC आरक्षण में क्रीमीलेयर के विरोध में दलित-आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का असर बिहार, झारखंड और राजस्थान में देखने को मिल रहा है। बिहार के सहरसा में कई जगहों पर आगजनी की गई है, जबकि दरभंगा और आरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दी हैं। राजस्थान में कई बाजार बंद हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
भारत बंद के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.’