Movie prime

Bangladesh Protest : बांग्लादेश में फिर कोहराम, एक और 'तख्तापलट', प्रदर्शनकारियों का आक्रोश 

बांग्लादेश में हालात स्थिर होते नजर नहीं आ रहे। पूर्व PM शेख हसीना के इस्तीफे के बावजूद प्रदर्शनकारियों का आक्रोश थम नहीं रहा है।
 
Bangladesh Protest : बांग्लादेश में फिर कोहराम, एक और  'तख्तापलट', प्रदर्शनकारियों का आक्रोश 

Bangladesh Protest :  बांग्लादेश में हालात स्थिर होते नजर नहीं आ रहे। पूर्व PM शेख हसीना के इस्तीफे के बावजूद प्रदर्शनकारियों का आक्रोश थम नहीं रहा है। सियासी तख्तापलट के बाद अब न्यायपालिका में तख्तापलट हो गया है। 

यहां प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था और एक घंटे के अंदर चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग की थी। मामला बिगड़ता देख सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने एक घंटे में ही इस्तीफा दे भी दिया।

शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं जिसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही हैं। शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की कट्टर प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की तरफ से कह गया है कि भारत में रहने का पूर्व प्रधानमंत्री का फैसला पूरी तरह से उनका और भारतीय अधिकारियों का है। 

बीएनपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता अमीर खसरू महमूद चौधरी ने कहा, ‘‘अभी, वह (हसीना) बांग्लादेश में हत्याओं और लोगों को जबरन गायब करने से लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार जैसे कई अपराधों में वांछित हैं।’’ चौधरी ने कहा कि यह ‘‘खुद हसीना और भारत सरकार का निर्णय है कि उन्हें पड़ोसी देश में रहना चाहिए या नहीं।’’ 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के मुख्य समन्वयकों में से एक छात्र नेता नाहिद इस्लाम को देश की नवगठित अंतरिम सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और डाक मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। छात्र आंदोलन के एक अन्य प्रमुख नेता आसिफ महमूद को युवा एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।