Movie prime

Asia Cup 2023: एशिया कप की तारीखों का एलान, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच; देखें पूरा शेड्यूल

 
Asia Cup 2023: एशिया कप की तारीखों का एलान, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच; देखें पूरा शेड्यूल
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का एलान हो गया है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। Asia Cup 2023: एशिया कप की तारीखों का एलान, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच; देखें पूरा शेड्यूल इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB आमने-सामने थीं। इसी कारण से अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया गया था। ग्रुप एक के यहां होंगे मुकाबले बता दें कुल 13 मैच खेलें जायेंगे जिसमें शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान Vs नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्राीलंका मुकाबले शामिल हैं।
  • ग्रुप एक: पाकिस्तान Vs नेपाल मैच
  • ग्रुप दो : अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश
  • ग्रुप तीन : अफगानिस्तान Vs श्रीलंका
  • ग्रुप चार में बांग्लादेश Vs श्राीलंका शामिल है।
9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में वहीं इसके अलावा बचे हुए 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा। श्रीलंका में ग्रुप स्टेज से भारत Vs पाकिस्तान और भारत Vs नेपाल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप से जो भी टीम टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 के सभी मुकाबले और फाइनल भी श्रीलंका में ही होंगे।   एशिया कप को लेकर विवाद! खास बात यह है कि इस बार ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कैलेंडर में 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। कैलेंडर जारी होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI ने एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे मानने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर किसी और देश में कराने का प्रस्ताव भी रखा था। बता दें कि हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक, भारत के सभी मैच पाकिस्तान के अलावा किसी और देश में होंगे। जबकि शेष मैच पाकिस्तान में होंगे। वहीं यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान की जगह किसी और देश में होगा। एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा बता दें कि अब तक के इतिहास में भारत ने एशिया कप में अपना दबदबा बनाये रखा है। एशिया कप में अब तक कुल 15 सीज़न खेले गए है। जिसमे टीम इंडिया ने 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) जीत हासिल की है। वहीं दूसरे स्थान पर श्री लंका है जिसने 6 बार(1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 जीत हासिल की है।