Anju Love Story: 'सगाई करने पाक आई है अंजू', प्रेमी नसरुल्लाह ने दिया बड़ा बयान
Jul 24, 2023, 11:05 IST

Anju Love Story: राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू रफाइल अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है। बता दें अंजू वीजा लेकर कानूनी तरीके से पाकिस्तान गई हैं। मामले में अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह का बयान सामने आया उसने कहा कि दोनों जल्द ही सगाई कर लेंगे। इसके बाद वह भारत वापस चली जाएगी। साथ में जीवन बिताने का लिया फैसला निकाह के लिए वह फिर से पाकिस्तान वापस आएगी। साथ ही नसरुल्लाह ने कहा कि हमने साथ में जीवन बिताने का फैसला कर लिया है। मेरा परिवार इस फैसले में साथ है। मीडिया से दूर रहने का कर रहे प्रयास वहीं नसरुल्लाह ने कहा है कि उसकी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते हैं कि कोई इसमें दखलअंदाजी करे। हम मीडिया से दूर रहने का प्रयास कर रहे हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।