Anju in Pakistan: पाकिस्तान में अंजू ने किया निकाह तो भारत में पिता का छलका दर्द, बेटी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात; जानें क्या बोले अंजू के पिता
Jul 26, 2023, 11:59 IST

Anju in Pakistan: ग्वालियर की रहने वाली अंजू थॉमस ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी से शादी कर ली है और इस्लाम कबूल कर लिया है। इस पर अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा 'जिस लड़की को अपने बच्चों और पति का ख्याल नहीं आया, वो किसकी हो सकती है। जाना था तो तलाक लेकर जाती। अब उसके बच्चों का क्या होगा? मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है। उसे वहीं मरने दिया जाए। वो हमारे लिए मर गई। बता दें कि मध्य प्रदेश के टेकनपुर में रहने वाले उसके पिता ने मीडिया से साफ़ शब्दों में कह दिया है कि 'वो हमारे लिए मर गई है।' उन्होंने ये भी कहा कि मुझे किसी बात की कोई जानकारी नहीं है, अब उससे कोई लेना-देना नहीं है वो जो चाहे करे। बेटी के पाकिस्तान चले जाने के सवाल पर पिता ने कहा कि मैं, उसके दिमाग को क्या समझूंगा, मेरी उससे एक साल से कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं हाल ही में भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। वहां उसने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया है। उसने अपना नाम बदल कर फातिमा कर लिया है। वहीं उसके प्रेमी नसरुल्लाह ने एलान किया है कि वह अंजू से शादी करेगा और उसके बच्चों को भी अपनाएगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार नसरुल्ला के साथ उसका निकाह औपचारिक रूप से जिला अदालत अपर दीर में हुआ है। बता दें अंजू ने बातचीत में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि 2020 से ही नसरुल्लाह और उनकी बातचीत होती थी। दोनों की बातचीत फेसबुक के माध्यम से शुरु हुई थी। मीडिया से दूर रहने का कर रहे प्रयास वहीं नसरुल्लाह ने कहा है कि उसकी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते हैं कि कोई इसमें दखलअंदाजी करे। हम मीडिया से दूर रहने का प्रयास कर रहे हैं।