Movie prime

Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कल रवाना होगा श्रद्धालुओं का पहला जत्था, सुरक्षा में इस बार बड़ा बदलाव

 
Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कल रवाना होगा श्रद्धालुओं का पहला जत्था, सुरक्षा में इस बार बड़ा बदलाव
Amarnath Yatra 2023: इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली है। यात्रा के लिए अब तक करीब 3 लाख तीर्थ यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। भगवती नगर से कल श्रद्धालुओं का पहला जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना होगा। जम्मू- कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एरिया में ड्रोन से नजर रखी जा रहे है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में पहली बार ITBP की भी तैनाती की गई है। खास बात यह है कि इस बार तीर्थयात्री को 5 लाख का बीमा कवर मिलेगा और हर यात्री की रियल टाइम लोकेशन जानने के लिए उन्हें RFID कार्ड दिए जाएंगे।

इस बार 62 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा

बता दें कि 27 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा की व्यापक सुरक्षा समीक्षा की थी। इस बैठक की अध्यक्षता में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला मौजूद थे, जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी और खुफिया विभाग, सेना के अधिकारी भी शामिल हुए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन तथा अमरनाथ श्राइन बोर्ड उपस्थित थे। खास बात यह है कि इस वार्षिक तीर्थयात्रा की अवधि अबकी बार 62 दिनों की होने वाली है, जो 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।