Aamir Raza Hussain Passes Away: नहीं रहे पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन, 66 की उम्र में ली अंतिम सांस
Jun 4, 2023, 13:20 IST

Aamir Raza Hussain Passes Away : बॉलीवुड को फिर एक बड़ा झटका लगा है। डायरेक्टर- एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली है। आमिर हुसैन रजा ने 'बाहुबली', 'RRR' और अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में अपनी क्रिएटिविटी दिखाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने 'द फिफ्टी डेड वॉर' में कारगिल की कहानी को बहुत बखूबी तरह से पेश किया था। फिल्म खूबसूरत में उन्होंने एक्टिंग भी की थी।
जानें कौन थे आमिर रजा? डायरेक्टर आमिर रजा लखनऊ में मुमताज हुसैन और कनीज मेहीदा के घर 6 जनवरी 1957 को एक कुलीन परिवार में जन्मे थे। हुसैन इकलौती संतान थे। इनके पैदा होने के बाद इनके माता पिता दिल्ली आ गए थे। लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया। हुसैन की परवरिश उनकी मां ने की। बता दें कि रजा ने मेयो कॉलेज अजमेर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उस दौरान ये कॉलेज प्लेज में हिस्सा लेते रहते थे। इतना ही नहीं, इन्होंने जॉय माइकल, बैरी जॉन और मार्कस मर्च जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम भी किया था।
BJP के सदस्य भी रह चुके हैं आमिर रजा खास बात यह है कि आमिर रजा हुसैन एक बार BJP के सदस्य भी रह चुके है। वह दिल्ली BJP के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे लेकिन जुलाई, 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के बाद उन्होने इस्तीफा दे दिया था। थिएटर में उनके योगदान के लिए उन्हें सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। इनकी 1993 में विराट तलवार से शादी हुई थी। वह भी पेशे से एक एक्ट्रेस थीं। इनकी मुलाकात 1987 में हुई थी। वह लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। शादी के बाद इनको दो बेटे हुए, जिनका नाम अनीज़ सुकैना और गुलाम अली अब्बास है। ये भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000! लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक

