Movie prime

Teacher Vacancy: सरकारी नौकरी! शिक्षक के कई पदों पर निकली जॉब, योग्यता, ऐज लिमिट से लेकर यहां जानें सभी जानकारी

 
Teacher Vacancy: सरकारी नौकरी! शिक्षक के कई पदों पर निकली जॉब, योग्यता, ऐज लिमिट से लेकर यहां जानें सभी जानकारी
Teacher Vacancy: लंबे समय से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे यवाओं के लिए बड़ा तगड़ा अवसर सामने आया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के विभिन्न 293 पदों पर वेकैंसी निकाली है। बता दें इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही बता दें आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भेजनें होंगे। चलिए जानते है पूरी डिटेल्स… कुल पद जनरल: 149 ओबीसी: 56 एससी: 59 ईडब्ल्यूएस: 29 आयु सीमा बता दें Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी। आवेदन शुल्क General/OBC/ESM: 1000/- SC: 500/- उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि यह फीस Non Refundable होगी। शैक्षणिक योग्यता आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार स्नातक, NCTE से मान्यता प्राप्त D.El. Ed डिप्लोमा धारक OR स्नातक, बी. एड तथा CTET पास होने चाहिए। महत्वपूर्ण तिथि आवेदन शुरू होने की तारीख 20 जुलाई 2023 (सुबह 11:00 बजे) आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2023 (शाम 5:00 बजे) वेतन उम्मीदवारों को निर्धारित प्रति माह Rs. 9,300-34,800/- (4,200 Grade Pay) वेतन दिया जाएगा। आवेदन कैसे करें
  • सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जहां नौकरी खोलने का विज्ञापन दिया गया है।
  • नौकरी विवरण, योग्यता और अन्य विवरण देखने के लिए आप जिस नौकरी के शीर्षक में रुचि रखते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • यदि आप योग्यताओं और आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो “लागू करें” या “अभी आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आवश्यक हो तो वेबसाइट पर एक खाता बनाएँ, या अपने मौजूदा खाते में लॉग इन करें।
  • अपने व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा और कार्य अनुभव, कौशल और अन्य प्रासंगिक जानकारी के साथ ऑनलाइन नौकरी आवेदन पत्र भरें।
  • अपना रेज़्यूमे, कवर लेटर, और कोई अन्य सहायक दस्तावेज़, जैसे प्रमाणन या संदर्भ अपलोड करें।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए अपने आवेदन की समीक्षा करें कि सभी जानकारी सटीक और पूर्ण है।
  • सबमिट” या “भेजें” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा करें।
  देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।