Movie prime

Unique Village of Haryana: हरियाणा का यह गांव है बेमिसाल, सब देते प्रेम की मिसाल, पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा एक भी मामला

 
Unique Village of Haryana: हरियाणा का यह गांव है बेमिसाल, सब देते प्रेम की मिसाल, पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा एक भी मामला
Unique village of Haryana: आज के समय में लोग एक छोटी सी बात का भी बहुत जल्दी बुरा माना जाते है। पति-पत्नी भाई-भाई कब आपस में भीड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। छोटी-छोटी बातों पर लोग पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं। लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि एक ऐसे गांव ऐसा भी है जिसमे आज तक एक भी FIR नहीं हुई है। जी हां, अपने बिलकुल सही पढ़ा... आज जहां देश में एक तरफ पुलिस स्टेशनों और अदालतों में लड़ाई, खून खराबा, चोरी और धोखे से जुड़े मामलों की बाढ़ आ गई है। वहीं इस अशांत स्थिति के बीच हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा गांव मौजूद है जिसने एक मिसाल कायम की है। इस गांव का नाम बधाई खेड़ा है। यहां पर लोगों के बीच इतना-अच्छा मेल-जोल है कि आप सपने में भी इसके बारे में नहीं सोच सकेंगे। किसी के खिलाफ नहीं है एक भी FIR आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि गांव में किसी के खिलाफ एक भी पुलिस केस दर्ज नहीं है। गांव में ऐसा कोई विवाद भी नहीं हुआ जो पुलिस तक पहुंचा हो। इसके पीछे का कारण यह है कि गांव में आपसी भाईचारे से विवाद सुलझाने की परंपरा है। जिसके चलते जब भी कोई असहमति या विवाद उत्पन्न होता है, तो गांव के बड़े-बुजुर्ग एक साथ मिलकर शांति से मामले को सुलझा लेते हैं। बड़ों के फैसले को इस गांव में हर शख्स बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार करता है। किसी भी पुलिस शिकायत के न होने और गांव के युवाओं व बुजुर्गों के नशा सेवन से परहेज करने के पीछे भी यह बड़ी वजह रही है। कैसा है यहां के लोगों का रहन सहन? जानकारी के अनुसार इस गांव में 522 व्यक्तियों का घर है, जिसमें कुल 370 पात्र मतदाता हैं। कहा जाता है कि शुरुआत में एक किसान परिवार हरियाणा के डागर गांव बधाई खेड़ा में बस गया। जिसके बाद कई लोग गांव में रहने लगे। गांव से सटे, 18 छोटी और बड़ी बस्तियां हैं जो ढाणी के नाम से मशहूर हैं। बता दें कि बधाई खेड़ा गांव में मुख्य रूप से दो जाट समाज के गोत्र हैं, जिनका नाम बराला और बुडानिया है। यह गांव कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के लिए पैतृक महत्व रखता है। हाल ही में यहां एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही जगमग योजना के तहत पूरे गांव को हाल ही में रात के समय रोशन किया गया था। आज यह गांव लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।