Movie prime

CET Mains परीक्षा के लिए इन युवाओं को नहीं मिलेंगे एडमिट कार्ड! सरकार ने बनाए नए नियम; यहां जानें

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की मुख्य परीक्षा (CET Mains) में शामिल होने वाले युवाओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
 
CET Mains

CET Mains: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की मुख्य परीक्षा (CET Mains) में शामिल होने वाले युवाओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। प्रदेश के CM नायब सैनी के आदेशानुसार यह भर्ती अब नए नियमों के अनुसार होगी। बता दें कि तीसरे वर्ग की भर्ती के लिए आवेदन में दो साल पुराना जाति प्रमाणपत्र लगाने वाले युवा CET Mains परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

तीसरे वर्ग के 15 हजार 755 पदों के लिए CET मेंस बुधवार से शुरू होने हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्तियों में पिछड़े वर्ग के उन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी नहीं किए हैं, जिनके सर्टिफिकेट दो साल से अधिक पुराने हैं।

HSSC के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जिन युवाओं के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए है वे चाहे तो हाई कोर्ट की शरण ले सकते हैं, जहां उन्हें कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन HSSC सरकार के नियमों का ही अनुसरण करेगा।

बता दें कि HC कुछ युवाओं को प्रोविजनल आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दे चुका है, जिन्होंने अदालत की शरण ली थी। इन युवाओं के सर्टिफिकेट को पुराना बताकर भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की दलील हाई कोर्ट ने अस्वीकार कर दी है। 

हाई कोर्ट ने अंतरिम फैसले में कहा कि आयोग ने विज्ञापन में साफ लिखा है कि पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को नवीनतम सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहिए। अन्यथा परिवार पहचान पत्र में वर्णित वेरिफाइड जाति और कैटेगरी पर विचार किया जाएगा।