Recruitment of 5600 Police Constables: हरियाणा में चुनाव आयोग ने लिया एक्शन! 5600 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती पर लगाई रोक
Recruitment of 5600 Police Constables: हरियाणा में चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की भर्तियों पर चुनाव आयोग (ECI) ने कड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत के बाद ECI ने विधानसभा चुनावों के समाप्त होने तक इन भर्तियों के परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी है।
इस आदेश के तहत HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में 5600 कांस्टेबलों के पदों, और TGT तथा PTI के 76 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया शामिल है। कांग्रेस सांसद ने शिकायत में आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
हालांकि, राज्य सरकार की रिपोर्ट में भर्ती प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला, इसके बावजूद, ECI ने यह कदम उठाते हुए इन भर्तियों पर रोक लगाई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।