Movie prime

 Punjab CM Mann Haryana Tour : भगवंत मान का बड़ा बयान! कहा- हमें मौका दो, हरियाणा की बदल देंगे तस्वीर  

हिसार के बरवाला दौरे के समय पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- हरियाणा में AAP को एक मौका दो। हम हरियाणा की तस्वीर बदल देंगे।
 
 Punjab CM Mann Haryana Tour : भगवंत मान का बड़ा बयान! कहा- हमें मौका दो, हरियाणा की बदल देंगे तस्वीर  

Punjab CM Mann Haryana Tour : हिसार के बरवाला दौरे के समय पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- हरियाणा में AAP को एक मौका दो। हम हरियाणा की तस्वीर बदल देंगे। जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में काम हुआ है, ऐसा काम हरियाणा में भी करके दिखाएंगे। 

हरियाणा के नेताओं ने प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। हरियाणा में नेताओं ने जीजा- भतीजों को नौकरी दी। जबकि, पंजाब में गरीब आदमी का बेटा सरकारी अफसर बना है।

मान ने कहा कि जब से पंजाब में AAP की सरकार बनी दी थी, हमने गारंटी दी थी कि 24 घंटे बिजली आएगी मगर बिल नहीं आएगा। 16 मार्च 2022 को सरकार आई और 2 महीने बाद ही हमने फैसला कर दिया। आज 2 साल हो गए 90 प्रतिशत घरों में बिजली बिल माफ है। 600 यूनिट तक बिजली माफ कर दी है।

बिजली माफ के लिए हमने पीले और हरे कार्ड नहीं देखे, सबकी बिजली माफ की। हमने पूरी प्लानिंग से काम किया। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की काया पलट दी।

 गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़कर अफसर बन रहे हैं। बड़े एग्जाम क्लियर कर रहे हैं। दिल्ली में जज का बेटा, डीसी का बेटा और झुग्गी वाले का बेटा एक बैंच पर बैठकर पढ़ते हैं। आपकी गरीबी आपके बच्चे खत्म कर देंगे जब वह अफसर बन जाएंगे।