Movie prime

PM Modi Haryana Rally: हरियाणा में PM मोदी की चुनावी रैली, आज इस जिले में भरेंगे हुंकार 

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है। आज PM मोदी गोहाना में जन आशीर्वाद रैली करेंगे।
 
PM Modi Haryana Rally: हरियाणा में PM मोदी की चुनावी रैली, आज इस जिले में भरेंगे हुंकार 

PM Modi Haryana Rally:  हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जारी है। आज PM मोदी गोहाना में जन आशीर्वाद रैली करेंगे। प्रधानमंत्री रोहतक और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के 9-9 और पानीपत के 4 हलकों समेत कुल 22 विधानसभा क्षेत्रों को एक साथ साधेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली सुबह 10 बजे शुरू होगी। बता दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। 

हरियाणा की सियासत में करीब 25 से 27 फीसदी के बीच जाट समुदाय किसी भी पार्टी को चुनाव जिताने और किसी भी सरकार को गिराने की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि हरियाणा की राजनीतिक धुरी जाट समुदाय के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। 

 विधानसभा चुनाव के लिए महज चंद दिन ही बाकी हैं. ऐसे में जाटलैंड इलाके में आनी वाली सीटों पर विपक्षी चक्रव्यूह को भेदना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पीएम मोदी की रैली में जिन 22 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया है, उन सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा 2014 में नहीं रहा है.

 रोहतक और सोनीपत इलाके में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा था तो पानीपत में बीजेपी अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रही थी. जाटलैंड के इलाके में रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, कैथल, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जिले आते हैं। 

 इस इलाके में कुल 29 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से बीजेपी को 10, कांग्रेस 13, जेजेपी को 4 और निर्दलीय 2 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, 2014 के चुनाव में देखें तो जाटलैंड इलाके में बीजेपी ने 12, कांग्रेस ने 11, इलेनो ने 5 और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस की एक सीट बढ़ी है तो बीजेपी को दो सीट का नुकसान उठाना पड़ा था.

जाटलैंड इलाके से BJP का सफाया
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जाटलैंड इलाके से पूरी तरह सफाया हो गया है. बीजेपी जाट बहुल कोई भी संसदीय सीट नहीं जीत दर्ज कर सकी है. रोहतक, सोनीपत और हिसार सीट कांग्रेस जीतने में कामयाब रही है. इसके अलावा अंबाला और सिरसा जैसी दलित सुरक्षित सीटें भी बीजेपी के हाथों से निकल गई हैं. बीजेपी के लिए जाटलैंड का इलाका काफी चुनौती भरा है, जिसके चलते पार्टी ने इस बार जाट समाज से 17 प्रत्याशी हरियाणा के रण में उतारे हैं.

बीजेपी के जाट नेता अपने गढ़ में घिरे हुए
बीजेपी के जाट नेता ओम प्रकाश धनखड़ अपनी बादली, नारनौंद सीट पर कैप्टन अभिमन्यु,तोशाम सीट पर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी कड़े मुकाबले में फंसी हुए हैं. इसके अलावा गढ़ी सांपला, किलोई, बेरी, महम, कैथल, ऐलनाबाद जैसी कई विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार को विपक्षी प्रत्याशियों से कड़ी चुनौती मिल रही है. बीजेपी को किसी सीट पर कांग्रेस तो किसी सीट पर इनेलो और जेजेपी से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है.

कांग्रेस की तरफ जाटों का झुकाव
वहीं, कांग्रेस ने हरियाणा की सत्ता में वापसी के लिए जाटों पर भरोसा जताया है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा चुनाव की कमान सौंप रखी है. कांग्रेस ने 35 सीटों पर जाट और सिख जाट उम्मीदवारों मैदान में उतारा है. इस तरह जाटों का झुकाव कांग्रेस की तरफ दिख रहा है तो बीजेपी गैर-जाट वोटों को अपने पाले में करने का दांव चल रही है. हालांकि, जाट वोटों को भी इग्नोर नहीं कर रही है.

पीएम मोदी क्या कमाल करेंगे?
2014 में जाट वोटों ने बीजेपी का खुलकर समर्थन किया था और 10 जाट विधायक पार्टी से जीतकर आए थे. ओपी धनखड़ और कैप्टन अभिमन्यु जैसे कद्दावर जाट नेताओं को कैबिनेट में जगह दी थी, लेकिन 2019 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में जाट बाहुल क्षेत्रों में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा था. किसान आंदोलन से लेकर जाट आरक्षण तक मुद्दा छाया रहा. जाट समुदाय ओबीसी में शामिल होने की मांग हरियाणा में कर रहा है, जिसे बीजेपी पूरा नहीं कर सकी है. यही वजह है कि बीजेपी के लिए जाटलैंड वाले इलाके में सबसे ज्यादा मुश्किल दिख रही है. ऐसे में देखना है कि पीएम मोदी जाटलैंड में उतरकर कितना जाटों का साध पाते हैं?

TV9 भारतवर्षचैनल फॉलो करें