Movie prime

Paris Olympics 2024: हरियाणा की बेटी ने देश को दिलाया पहला मेडल, शूटिंग में जीता ब्रांज पदक;  यहां पढ़िए इनकी सफलता की दिलचस्प कहानी  

हरियाणा के झज्जर की बेटी ने मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को पहला मेडल दिलाया है। मनु ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में ब्रांज मेडल जीता है।
 
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: हरियाणा के झज्जर की बेटी ने मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को पहला मेडल दिलाया है। मनु ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में ब्रांज मेडल जीता है। इनके पदक जीतने के बाद परिजनों और ग्रामवासियों में में जश्न का माहौल है। ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। 

आपको बता दें कि मनु भाकर के मां बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे। वहीं पिता की ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी बॉक्सर बने। लेकिन मनु की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हालांकि मनु ने शूटिंग से पहले अन्य खेलों में भी खुद को आजमाया है। मनु ने बॉक्सिंग, आर्चरी, टेनिस और स्केटिंग की भी प्रैक्टिस की है, लेकिन उन्हें ये सब पसंद नहीं आया और अंत में उन्होंने शूटिंग को चुना। 

ऐसे बनी खेल में रुचि

आपको बता दें कि मनु की मां डॉ. सुमेधा भाकर स्कूल प्रिंसिपल हैं। वह चाहती थीं कि उनकी बेटी डॉक्टर बने। स्कूल के शिक्षक ने उनकी मां को मनु को खेलों में डालने की सलाह दी। 

शिक्षक ने कहा कि अगर मनु डॉक्टर भी बन गई तो उसे कौन जानेगा। यदि मनु खेलों में देश के लिए मेडल जीतेगी तो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उसे जानेगी। उनकी मां को शिक्षक की सलाह सही लगी। इसके बाद मनु ने खेलों को अपनाया।