Haryana: युवक ने पहले सोशल मीडिया पर प्रेम जाल में फंसाया! फिर शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप; पीड़िता ने सुनाई आपबीती
Haryana: हरियाणा से प्रेम प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक युवक ने फिरोजाबाद जिले की एक युवती को सोशल मीडिया पर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। लेकिन युवती ने जब शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
आपको बता दें कि युवती फिरोजाबाद की रहने वाली है। लगभग चार साल पहले यह युवती सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा के एक युवक के सम्पर्क में आ गई।
युवती द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक युवती को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने जताया कि जब उसने युवक को शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मनोज निवासी सरिता विहार साउथ दिल्ली, हॉल निवासी हरकेश नगर थाना पल्ला फरीदाबाद हरियाणा के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कराया।