Movie prime

Haryana Weather Update : हरियाणा के इन इलाकों में झमाझम बरसात, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल   

 
Haryana Weather Update

Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। कई इलाकों में जहां झमाझम बरसात हो रही है वहीं कई इलाकों में केवल बादल ही छाये हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी हरियाणा के कई इलाकों में हल्की से माध्यम स्तर की बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार  मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बढ़ने से अरब सागर की तरफ से मानसूनी हवाएं आने से मानसून में सक्रियता बढ़ने के आसार हैं। 

इसके चलते अगले दो दिनों में पंजाब के ऊपर एक और साइक्लोनिक सकुर्लेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की तरफ से भी मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना है। जिससे हरियाणा राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बन रही है।

27 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। बीच बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है,जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।